मोबाइल नेटवर्क समस्या से जूझ रहे जाणा के ग्रामीण
तखतगढ़ (बरकत खां) जाणा गांव केंद्र सरकार द्वारा देश में संचार नेटवर्क की सुविधाएं बढ़ाए जाने के बावजूद कई गांव में आज भी नेटवर्क नहीं मिल रहा है। कई बार जरूरी कॉल नहीं लग पाते है। जिसमें लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। पिछले कई वर्षों से सुमेरपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत बलूपुरा निकटवर्ती जाणा गांव में नेटवर्क नहीं मिल पाने के कारण ग्रामीण उपभोक्ता परेशान
केंद्र सरकार द्वारा देश में संचार नेटवर्क की सुविधाएं बढ़ाए जाने के बावजूद कई गांव में आज भी नेटवर्क नहीं मिल रहा है। कई बार जरूरी कॉल नहीं लग पाते है। जिसमें लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। पिछले कई वर्षों से जाणा गांव में नेटवर्क नहीं मिल पाने के कारण ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं। कई बार आपातकालीन स्थिति जैसे पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एंबुलेंस, जननी सुरक्षा, फायर बिग्रेड को जरूरी मदद के लिए भी समय पर फोन नहीं लग पाने के लिए कारण बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। लोगों को ऐसी स्थिति में नेटवर्क के लिए ऊंचे स्थानों पर जाने की कवायद करनी पड़ रही है।
ग्रामीण हकीम खां मोयला ने बताया की मोबाइल का नेटवर्क नहीं पकड़ने परेशानियां सामने करना पडता कही बार इमरजेंसी काल जैसे हालात मे काल नहीं लगता जाणा गाँव में नेटवर्क नहीं पकड़ता कही बार प्रशासन से भी मौखिक रूप अवगत करवाने बाद भी यह हालात देखने पड़ते हैं