खेल सप्ताह के अंतिम दिन हुआ रोचक खेलो का आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना और खेल समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे खेल सप्ताह के अंतिम दिन विभिन्न खेलों जैसे लेमन रेस, ट्रिपल-लेग रेस, रिवर ऑफ फायर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि खेलों में लगभग 80 से अधिक विद्यार्थियो ने भाग लिया। इस अवसर पर खेल प्रभारी सरस्वती मीणा ने जानकारी दी कि महिला वर्ग में लेमन रेस में आरती प्रथम, अंशु द्वितीय, शिवानी तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में सचिन प्रथम, इंद्रजीत द्वितीय, वीर सिंह तृतीय स्थान पर रहे। ट्रिपल-लेग रेस में महिला वर्ग में शिवानी-तनु प्रथम , स्नेहा- चारवी द्वितीय, यश्मी-मुस्कान तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में अजीत- नकुल प्रथम, सुंदर-अमन द्वितीय स्थान पर रहे। रिवर ऑफ फायर खेल में महिला वर्ग में आरती प्रथम, तनु द्वितीय, नीरू तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में सचिन प्रथम ,आशीष द्वितीय, डालचंद तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विवेक, मुस्कान, पवन, रजनदीप कौर, जानवी, बबलू, मेघा, कोमल, अंजली, प्रशांत सैनी, पंकज, नेहा आदि ने खेल व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों के बारे में बताया। डॉ. चंद्रशेखर शर्मा ने युवाओं को खेल के प्रति जागरूक रहने एवम् आधुनिकीकरण दौर में अपने आप को स्वास्थ्य रहने के लिए खेल खेलने हेतु प्रेरित किया। खेल सप्ताह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने संकाय सदस्य साक्षी जैन, राजवीर मीणा, प्रभु दयाल, विक्रम सिंह के योगदान की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को फिट इण्डिया शपथ दिलाकर खेल सप्ताह कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।