समाज सेवी स्व.बींजाराम खती चौखला की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर
बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय ब्लड सेंटर में सोमवार को समाजसेवी स्व.बींजाराम खती चौखला की चतुर्थ पुण्यतिथि पर डॉ. बी.आर.अंबेडकर रक्तदाता समूह व ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी बाड़मेर व खती व टाक परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 यूनिट रक्तदान व 30 रक्तदाताओं का आपातकालीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया गया वहीं इस दौरान रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया। इसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण मध्य नजर रखते हुए खतियों का तला विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया इस दौरान आरएमपी जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि एक यूनिट ब्लड से किसी की जान बचाई जा सकती है। समूह संयोजक हुकमाराम भड़नावा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में दो या तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।जिससे किसी जरूरतमंद की जान को बचाई जा सकें। वहीं इस दौरान रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कैम्प का शुभारंभ पीएमओ डॉ. बी.एल. मंसुरिया, RMP ज़िला अध्यक्ष तगाराम खती, रक्तदाता समूह हुकमाराम भड़नावा, ह्यूमैनिटी संयोजक भूटाखान जुनेजा, महेंद्र कुमार खती, टीपू खती, साजनराम बरवड़, वेरशि राम वेंकट, भूपेंद्र राजबेरा अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी, बाला राम टाक, घमण्डाराम परिहार सहित मौजूद रहें।
- बरकत खां