रोटरी क्लब की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, शिक्षक सम्मान आगामी 14 सितंबर को होगा आयोजित

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। रोटरी क्लब मकराना की मासिक बैठक क्लब अध्यक्ष महमूद हसन सिसोदिया की अध्यक्षता में स्थानीय सनराइज पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। जिसमें पूर्व असिस्टेंट गवर्नर ए क्यू कुरैशी ने प्रस्ताव रखा की आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस को देखते हुए शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए परंतु समय कम होने की वजह से तैयारी पूरी तरह से नहीं हो पाएगी इसीलिए आगामी 14 सितंबर को शिक्षकों का सम्मान रखा जाय। इस प्रस्ताव को उपस्थित सभी मेंबरों ने सर्व सहमति से पारित किया। मकराना में शिक्षा की अलख जगाने वाले अति सम्मानित शिक्षकों की चयन जिम्मेदारी क्लब मेंबरों ने क्लब के साथी गण ए क्यू कुरैशी, जगदीश प्रसाद छगानी, बाबूलाल बिश्नोई एवं जाफर हुसैन को दी। पूर्व असिस्टेंट गवर्नर अब्दुल अज़ीज़ गहलोत एवं पूर्व अध्यक्ष रफीक अहमद भाटी ने प्रोग्राम पर आने वाले खर्च का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की एवं स्थान के तौर पर क्लब के सभी मेंबरों ने सम्मान दिवस बायपास रोड स्थित 40 गोदाम में किए जाने का निर्णय लिया। तत्पश्चात पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह मिनडकिया ने प्रस्ताव रखा कि 16 सितंबर को ईद मिलाद उल नबी के मौके पर सरकारी अस्पताल एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर रोगियों को फल वितरण करना चाहिए, जिसे उपस्थित सभी क्लब मेंबरों ने ध्वनि मत से पारित किया। जिसमें भामाशाह रफीक अहमद भाटी ने आर्थिक सहयोग की घोषणा की। इस दौरान अध्यक्ष महमूद हसन सिसोदिया, सचिव कमलेश कुमार कंकानी, कोषाध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत, ए क्यू कुरैशी, नारायण सिंह मिन्ड़किया, रफीक अहमद भाटी, अब्दुल अज़ीज़ गहलोत, मुंगेर आलम गैसावत, अब्दुल गफ्फार बेलिम, प्रेम चंद सैनी, ताहिर कुरैशी, अजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।






