राजकीय प्रयोजनार्थ 7 ग्राम में भूमि आवंटित
भरतपुर, 04 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने राजकीय प्रयोजनार्थ विभिन्न विभागों को 7 ग्राम में राजकीय भवन, उच्च जलाशय निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि आवंटित की है।
जिला कलक्टर ने बताया कि उपखण्ड बयाना के ग्राम खरैरी में 11 केवी सबस्टेशन निर्माण के लिए 0.19 हैक्टेयर भूमि जयपुर डिस्कॉम को 36 हजार 630 रूपये वार्षिक लीज पर आवंटित की गई है। इसी प्रकार ग्राम नगला छीपी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण एवं खेल मैदान हेतु 0.35 हैक्टेयर भूमि शिक्षा विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड नदबई के ग्राम नगला मई में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु 0.06 हैक्टेयर भूमि चिकित्सा विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड भुसावर के ग्राम निठार में चम्बल अलवर-भरतपुर पेयजल योजना के उच्च जलाशय निर्माण हेतु 0.36 हैक्टयेर भूमि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है। इसी प्रकार ग्राम रणधीरगढ़ में उच्च जलाशय निर्माण हेतु 0.09 हैक्टयेर भूमि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है। इसी प्रकार ग्राम महतौली में उच्च जलाशय निर्माण हेतु 0.09 हैक्टेयर भूमि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है। ग्राम कालोहार में उच्च जलाशय निर्माण हेतु 0.09 हैक्टयेर भूमि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है।
- मुकेश कुमार