हलैना का श्री खाटू श्याम मंदिर आस्था से भरपूर
वैर ( कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उपखंड मुख्यालय से 12 किलोमीटर स्थित कस्बा हलैना का खाटू श्याम बाबा का मंदिर आस्था से भरपूर है। यहां कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी को मेला भरता है एवं पैदल पदयात्रा कर श्याम प्रेमी श्री बाबा खाटू श्यामजी के दर्शन करने पहुंचते हैं। मन्दिर प्रांगण में आए दिन भजन संध्या एव अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं । जिसमें सर्व धर्म और समाज के लोग शामिल होते हैं एवं लोगों में एकता, अखंडता, भाईचारा और प्रेम की भावना झलकती है। यहां उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, नेपाल, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से राजस्थान के सीकर जिले के श्री खाटूश्याम धाम को जाने वाली पदयात्रा का रात्रि ठहराव होता है। कभी-कभी यहां से बाइक, वाहन और दंडवत यात्रा भी गुजराती है जिनका क्षेत्र के श्याम भक्त स्वागत एव सत्कार करते हैं। साल में एक बार विशाल मेला लगता है श्री खाटू श्याम मंदिर की स्थापना दिवस पर 7 से 11 दिन तक के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। श्रीश्याम भक्त मंडल के सेवक ओमप्रकाश गुप्ता ,वासुदेव प्रसाद गोयल ने बताया कि कस्बा वं अन्य स्थान के श्याम भक्तों की सहयोग से साल 2023 में श्री खाटू श्याम मंदिर का निर्माण हुआ। मंदिर पर होने वाले कार्यक्रमों में हलैना, वैर भुसावर, हंतरा ,अरोदा, लखनपुर, मई, भरतपुर, नदबई, सरसैना, खेरली गंज, महवा आदि स्थानों के श्याम सखा मंडलों का विशेष सहयोग रहता है।