जिंदल के विरोध में जालिया गांव के किसानों का धरना 84 वे दिन भी जारी

Sep 5, 2024 - 19:06
 0
जिंदल के विरोध में जालिया गांव के किसानों का धरना 84 वे दिन भी जारी

गुरला (भीलवाडा/ बद्रीलाल माली) जिंदल  कि अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में 84 दिन से धरना जारी ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक लाला राम बैरवा पर गम्भीर आरोप लगाया और कहा कि हमारे घरों पर 5/5 किलो के पत्थर आकर घिरते है और खेतो में 100/100 किलो के पत्थर आकर घिरते है हम ग्रामीण जाय तो कहा जाय और जिन्दल के साथ मिलकर हमारा विधायक भी हम किसानों का सोसण कर रहे हैं हम ग्रामीणों ने कही बार प्रशासन को भी अवगत करा दिया हैं मगर हमारी आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है और ग्रामिणों का कहना हे कि जिन्दल गौर लापरवाही वह अवैध बालस्टिंग से गांव वालो का  जीवन नरक से भी ज्यादा जीवन जीने को मजबूर कर रखा, अति हेवी बालस्टिंग से बच्चे महिलाए सभी सहमी डरी  हुई है जिंदल शाह कम्पनी  की वजह से 2016 से अब तक पड़ोसी किसानों को बहुत नुकसान पहुंचा चुकी है  दो दिन पहले ही माली समाज के परदेश संगठन मंत्री, कन्हैया लाल माली के सात एक प्रतिनिधी मंडल जयपुर जाकर अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा और 06/09/2024 को कोटड़ी पधार रहे मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोथ को  यशशवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे और माली सैनी महासभा प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल माली ने बताया कि आज तक जिंदल ने किसानो का सोसन करती आई मगर अब जालियां गांव के किसानों का  सोसन् नही होने देंगे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................