जिंदल के विरोध में जालिया गांव के किसानों का धरना 84 वे दिन भी जारी
गुरला (भीलवाडा/ बद्रीलाल माली) जिंदल कि अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में 84 दिन से धरना जारी ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक लाला राम बैरवा पर गम्भीर आरोप लगाया और कहा कि हमारे घरों पर 5/5 किलो के पत्थर आकर घिरते है और खेतो में 100/100 किलो के पत्थर आकर घिरते है हम ग्रामीण जाय तो कहा जाय और जिन्दल के साथ मिलकर हमारा विधायक भी हम किसानों का सोसण कर रहे हैं हम ग्रामीणों ने कही बार प्रशासन को भी अवगत करा दिया हैं मगर हमारी आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है और ग्रामिणों का कहना हे कि जिन्दल गौर लापरवाही वह अवैध बालस्टिंग से गांव वालो का जीवन नरक से भी ज्यादा जीवन जीने को मजबूर कर रखा, अति हेवी बालस्टिंग से बच्चे महिलाए सभी सहमी डरी हुई है जिंदल शाह कम्पनी की वजह से 2016 से अब तक पड़ोसी किसानों को बहुत नुकसान पहुंचा चुकी है दो दिन पहले ही माली समाज के परदेश संगठन मंत्री, कन्हैया लाल माली के सात एक प्रतिनिधी मंडल जयपुर जाकर अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा और 06/09/2024 को कोटड़ी पधार रहे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोथ को यशशवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे और माली सैनी महासभा प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल माली ने बताया कि आज तक जिंदल ने किसानो का सोसन करती आई मगर अब जालियां गांव के किसानों का सोसन् नही होने देंगे