माहेश्वरी युवा संगठन करेगा नव दम्पति को प्रेरणा स्तम्भ से सम्मानित

Sep 5, 2024 - 19:10
 0
माहेश्वरी युवा संगठन करेगा नव दम्पति को प्रेरणा स्तम्भ से सम्मानित

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की मुंबई प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में आयोजित चतुर्दश सत्र की प्रथम कार्यकारी मंडल बैठक एवं NEXTGENPRENEURE कार्यक्रम ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ। संगठन के निवर्तमान संयुक्त मंत्री-पश्चिमांचल सुरेन्द्र रान्दड़ ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजलन एवं महेश वंदना से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे निवर्तमान सभापति श्याम सुन्दर सोनी, राजकुमार काल्या राष्ट्रीय अर्थमंत्री महासभा, प्रवीण सोमानी राष्ट्रीय संगठन मंत्री महासभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी महामंत्री प्रदीप लढा, सी पी नामधरानी, दीपक चाण्डक अतिथि के रूप मे मंचसीन रहे। इस दौरान कई युवा व्यवसायियों ने अपनी सफलता के बारे में बताया। बैठक मे समाज हित हेतु कई आयोजन हुए, महासभा के अर्थमंत्री एवं माहेश्वरी युवा फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजकुमार काल्या ने प्रेरणा स्तंभ सम्मान योजना की घोषणा की। जिसके तहत समाज में व्याप्त समस्याओं यथा सगाई पश्चात संबंधों का छूटना, विवाह उपरांत तलाक की समस्या तथा समाज की घटती जनसंख्या जैसी अनेक समस्याओं का एकमात्र निराकरण समाज के युवक और युवतियों का समय पर विवाह हो, समाज के ऐसे युगल दंपति जिनका विवाह युवतियों का 21 वर्ष की आयु में और युवकों का 23 वर्ष की आयु में हो उन्हें प्रेरणा स्तंभ से सम्मानित किया जायेगा।

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के ट्रस्ट श्री बसन्तीलाल मनोरमादेवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाऊंडेशन द्वारा इस 1 सितंबर 2024 के पश्चात समाज के ऐसे दंपत्ति जिनका विवाह युवतियों का 21 वर्ष की आयु के अन्दर और युवकों का 23 वर्ष की आयु के अंदर होगा उन्हें प्रेरणा स्तंभ से अलंकृत करते हुए प्रथम 10 दंपतियों को प्रेरणा स्वरूप शगुन राशि 51000 रुपए की एफ डी प्रदान की जाएगी। कार्यकारी मंडल बैठक में चांदारूण डेगाना निवासी युवा व्यवसायी मुकेश नांवधर को संगठन के एमएसएमई फोरम का सह संयोजक नियुक्त किया गया। संगठन के प्रदेश महामंत्री रोहित हेडा ने बताया की पूरे भारतवर्ष से लगभग 650 से भी अधिक युवा साथियों ने भाग लिया वहीं राजस्थान के सभी प्रदेशों से लगभग 100 युवा इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुज होनी ने बताया कि मुंबई में आयोजित NEXTGENPRENEURE कार्यक्रम समय की मांग अनुसार आधुनिक तरह से युवाओं के लिए रोजगार के विविध अवसर प्रदान करने का सार्थक प्रयास है, जो न केवल उनके कौशल विकास को प्रोत्साहित करेगा, अपितु उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इस अवसर पर संगठन के संयुक्त मंत्री-पश्चिमांचल पवन धूत, प्रदेश अध्यक्ष मधुर गिलडा, संयुक्त मंत्री-पश्चिमांचल पवन धूत, महामंत्री रोहित हेडा, कोषाध्यक्ष अंशुल हेडा, एमएसएमई फोरम के राष्ट्रीय संयोजक विपिन काबरा, सह-संयोजक मुकेश नांवधर, राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल सदस्य डाक्टर अभिषेक हेडा, भरत अटल, अंशुल सोमानी, पंकज गिलड़ा सहित अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................