उदयपुरवाटी राजकीय महाविद्यालय में नवागंतुक विद्यार्थियों का किया स्वागत: टीचर्स डे पर गुरुजनों का भी किया सम्मान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) राजकीय महाविद्यालय उदयपुरवाटी में नव आगंतुक विधार्थियों का स्वागत किया गया व शिक्षक दिवस मनाया गया l नवागंतुक छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l जिसकी शुरुआत प्राचार्य व सहप्राचार्य गोकुल चंद सैनी व सांवरमल वर्मा के द्वारा किया गया l जिसमे विद्यार्थियो को शिक्षक का महत्व बताया गया l विद्यार्थी के जीवन में किस प्रकार होता है और पहला गुरु माता पिता होते है लेकिन उसके बाद जो शिक्षक होता है वो गुरु होता है l जीवन में शिक्षक ही आपको सही दिशा दिखाता है l उसके बाद सभी विद्यार्थियों ने सभी टीचर्स का माला पहना के स्वागत किया l जिसमे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक गानों पर अपनी प्रस्तुति दी और उसके बात छात्र अंकित कांटीवाल ने कार्यक्रम का समापन किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया l प्राचार्य राजेंद्र सिंह, सह प्राचार्य गोकुल चंद सैनी, महाविद्यालय स्टाफ सांवरमल वर्मा, संजीव शर्मा, लोकेश ,राजेंद्र सिंह कुड़ी, डॉ हंसा ,कविता सैनी, प्रवीणा जाखड़ थे l जिसमे उपस्थित कैलाश सुईवाल, अंकित कांटीवाल, अंकित कनवा , भरत कुमावत,शिवा वर्मा ,मोहित वर्मा ,समीर अली , समीर तेली, नरेश राहुल वर्मा , रौनक, रोशन, संदीप सैनी राजोरिया, राहुल, मीनू सैनी, रचना, सैनी ,अनीशा ,संगीता,मोनिका सैनी,आदि उपस्थित रहे*