सांवरिया सेठ मंदिर में महिलाओं ने नाचते गाते लगाई मां शाकंभरी की चुनडी के बूटियां
12 जनवरी को गणपति मैरिज गार्डन में मंगल पाठ एवं कीर्तन का होगा आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) आगामी 13 जनवरी को उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक निकाली जाने वाली विशाल पैदल चुनरी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है l रविवार को उदयपुरवाटी के में बाजार में एसबीआई बैंक के ठीक सामने सांवरिया सेठ मंदिर में सैकड़ो महिलाओं ने नाचते गाते हुए मां शाकंभरी की चुनरी की बूटियां लगाई l शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 12 जनवरी को रात्रि में मंगल पाठ एवं कीर्तन का आयोजन किया जाएगा l 13 जनवरी को गणपति मैरिज गार्डन से मां शाकंभरी की प्रतिमा को सजाकर रथ पर बैठा कर ऊंट घोड़ी एवं गाजे बाजे के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस गणपति मैरिज गार्डन पहुंचेगी l सांवरिया सेठ मंदिर में मां शाकंभरी की चुनरी के बटिया लगाते समय छोटी देवी, पिंकी सैनी, पूजा देवी, पूनम छिपा, भंवरी देवी ,सजना ,सुशीला, संतोष देवी, मूली देवी, सुशील अग्रवाल, कालूराम, पूरणमल सैनी , सहित कई महिलाएं मौजूद रही l