कोसेलाव सरपंच VDO पर कृषि भूमि पर पट्टे जारी करने मामला दर्ज, मोहनलाल माली ने करवा दर्ज
तखतगढ़ ,पाली (बरकत खां)
तखतगढ़ / कोसेलाव सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ न्यायालय में कृषि भूमि का पट्टे बनाने का आरोप कोसेलाव निवासी मोहनलाल माली ने दर्ज़ करवाया मामला नियमों के विरुद्ध पट्टा जारी करने का मामला है
ग्राम पंचायत कोसेलाव की महिला सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कोसेलाव निवासी मोहनलाल माली ने सुमेरपुर न्यायालय में परिवाद पेश कर बताया कि सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ने नियमों के विरुद्ध कृषि भूमि पर एक व्यक्ति विशेष के नाम पट्टा जारी किया है, न्यायालय में पेश परिवाद को न्यायाधीश के आदेशानुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलाल पुत्र टिकमाराम घांची निवासी कोसेलाव ने परिवार पेश कर बताया कि उनके संयुक्त स्वामित्व की खातेदारी कब्जा काश्त की कृषि भूमि कोसेलाव में खसरा नंबर 1167 व 1168 में स्थित है, उक्त कृषि भूमि का भूमिधारी तहसीलदार/ राजस्व विभाग है जिस पर पट्टे जारी करने का अधिकार ग्राम पंचायत को नहीं है। जबकि ग्राम पंचायत ने गलत तरिके से सरपंच सोनी देवी व तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी जोगाराम अवैधानिक रूप से आबादी पंचायत की भूमि बताते हुए कृषि भूमि पर मोतीलाल पुत्र टिकमाराम घांची के नाम ग़लत तरीके से पट्टा बना कर दिया है