पश्चिमी राजस्थान जंवाई बांध ने लगाई अर्धशतक ज़िले के 44 में से 28 बांध हुए ओवरफ्लो

Sep 13, 2024 - 22:21
 0
पश्चिमी राजस्थान जंवाई बांध ने लगाई अर्धशतक ज़िले के 44 में से 28 बांध हुए ओवरफ्लो

तखतगढ़ (बरकत खां)

पाली जिले में बादलों की आवाजाही के कारण उमस बड गई। हालांकि जिले में बरसात नहीं होने के बावजूद नदियों में पानी आवक लगातार जारी रहीं। पश्चिमी राजस्थान का मरुसागर जंवाई बांध ने अर्द्धधशतक लगा दिया। बांध का गेज शाम 7 बजे करीब 50 . 75 फिट - 4689.90 एमसीएफटी पहुंच गया। बांध में अब भराव क्षमता के मुकाबले 63 प्रतिशत से अधिक पानी आ गया है। उधर जंवाई के सहायक सेई बांध से लगातार पानी को अपवर्तन होने के बावजूद गेज बड यहां है। बांध का गेज 8.50 मीटर - 1149.03 एमसीएफटी पर पहुंच गया। बांध से अभी 1.6 मीटर की क्षमता के साथ 24 घंटे में 40.11 एमसीएफटी पानी डायवर्ट किया गया।सेई बांध से अभी तक 1134.93 एमसीएफटी पानीं जंवाई में अपवर्तित किया जा चुका है ,पाली के निकट हेमावास बांध का गेज भी शाम को 27.50 फीट के करीब रहा।यह बांध भरने में अब महज 0.50 फीट पानी की आवक शेष है । जिले के बांधों में पानी की आवक जारी है । जल संसाधन विभाग पाली सर्कल के 44 में से 28 बांधों पर चादर चल रहीं हैं। वहीं तखतगढ़ बांध दों बार ओवरफ्लो हुआ था । वही जिला सिरोही के 30 में से 8 बांध छलक रहें हैं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................