पश्चिमी राजस्थान जंवाई बांध ने लगाई अर्धशतक ज़िले के 44 में से 28 बांध हुए ओवरफ्लो
तखतगढ़ (बरकत खां)
पाली जिले में बादलों की आवाजाही के कारण उमस बड गई। हालांकि जिले में बरसात नहीं होने के बावजूद नदियों में पानी आवक लगातार जारी रहीं। पश्चिमी राजस्थान का मरुसागर जंवाई बांध ने अर्द्धधशतक लगा दिया। बांध का गेज शाम 7 बजे करीब 50 . 75 फिट - 4689.90 एमसीएफटी पहुंच गया। बांध में अब भराव क्षमता के मुकाबले 63 प्रतिशत से अधिक पानी आ गया है। उधर जंवाई के सहायक सेई बांध से लगातार पानी को अपवर्तन होने के बावजूद गेज बड यहां है। बांध का गेज 8.50 मीटर - 1149.03 एमसीएफटी पर पहुंच गया। बांध से अभी 1.6 मीटर की क्षमता के साथ 24 घंटे में 40.11 एमसीएफटी पानी डायवर्ट किया गया।सेई बांध से अभी तक 1134.93 एमसीएफटी पानीं जंवाई में अपवर्तित किया जा चुका है ,पाली के निकट हेमावास बांध का गेज भी शाम को 27.50 फीट के करीब रहा।यह बांध भरने में अब महज 0.50 फीट पानी की आवक शेष है । जिले के बांधों में पानी की आवक जारी है । जल संसाधन विभाग पाली सर्कल के 44 में से 28 बांधों पर चादर चल रहीं हैं। वहीं तखतगढ़ बांध दों बार ओवरफ्लो हुआ था । वही जिला सिरोही के 30 में से 8 बांध छलक रहें हैं