हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज का विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ का आयोजन रविवार को होगा आयोजित

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचंद शर्मा की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित हुई।

Sep 14, 2024 - 14:17
 0
हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज का विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ का आयोजन रविवार को होगा आयोजित

जयपुर। अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान मे बस्सी तहसील के अंतर्गत सिद्ध पीठ बैनाड़ा धाम मंदिर परिसर मे रविवार 15 सितम्बर को समाज के प्रतिभाओं का विशाल सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ का आयोजन होगा जिसमे बस्सी तहसील कार्यकारिणी सहित समाज के प्रदेश, जिला,तहसील तथा इकाई स्तर कार्यकारिणी तथा समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम के सफलता को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की तैयारी लगभग पूरी करली है तथा कार्यक्रम मे प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के समाज बंधुओं को भी आमंत्रित किया गया है। 

संवाददाता रितीक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मान समारोह मे दसवीं से स्नात्तकोत्तर कक्षाओं मे 85% अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं,नीट,आई आई टी मे प्रवेश प्राप्त करने वाले,सितम्बर 2023 से अगस्त 2024 तक राजकीय सेवाओं मे चयनित होने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया जावेगा।

राजस्थान पत्रिका अलवर संस्करण के संवाददाता बाबूलाल शर्मा गोलाकाबास ने जानकारी में बताया कि कार्यक्रम की सुव्यस्थित ढंग से व्यवस्था व  सफलता को लेकर हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज की धर्मशाला मे गुरुवार को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचंद शर्मा की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित हुई जिसमे महासभा,प्रदेश,जयपुर जिला शहर,ग्रामीण, बस्सी तहसील तथा खेड़ी इकाई के समाज बंधु भाग लिए ओर कार्यक्रम के सफल संचालन से लेकर सभी बिन्दुओ पर बारीकी से चर्चा करते हुए सुव्यस्थित रुपरेखा तैयार करके अलग अलग जिम्मेदारी सोंफी गई बैठक मे प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर कईं भामाशाहों ने मौक़े पर ही सहयोग राशि देने की घोषणा की जिस पर उपस्थित समाज बन्धुओं ने भामाशाहों का आभार जताया।

इस दौरान राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण कांजला,युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद मावावाले, राजस्थान के युवा प्रदेश महामंत्री सूरज बापलावत, जयपुर जिला (ग्रामीण) अध्यक्ष बजरंग लाल बोहरा, बस्सी तहसील अध्यक्ष शंकर हल्दीन्या,जमवारामगढ़, सांगानेर,तुंगा,लवाण तहसील पदाधिकारी, सियाराम महाराजपुरा,बाबूलाल खेड़ी सहित आसपास के कईं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • रितीक शर्मा। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................