युवा जागृति संस्थान की टीम ने बच्चियों को समझाया गुड टच बेड टच
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) युवा जागृति संस्थान की टीम ने शनिवार के दिन बानसूर एवं थानागाजी ब्लॉक के सरकारी विद्यालय क्रमशः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,होलावास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोगड़ी की ढाणी ,गढ़ी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजबपुरा (थानागाजी )के सरकारी विद्यालय की बालिकाओं को स्त्री स्वाभिमान और स्वच्छ मासिक धर्म का पाठ पढ़ाया महिला मंडल की अध्यक्ष पैड वूमेन मनीषा सैनी ने बालिकाओं को जागरुक करते हुए बताया कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वच्छ बने उनमें ऐसी क्षमता होनी चाहिए कि वे सामने वाले व्यक्ति की मनोवृत्ति को पहचान सके और गलत होने के एहसास को बता सके मनीषा जी ने बालिकाओं को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में विस्तार से समझाया उन्हें बताया कि बच्चों को कौनसा स्पर्श अच्छा लगता है और कौन सा स्पर्श उन्हें बुरा महसूस कराता है बुरे स्पर्श को वे अपने माता-पिता एवं स्कूल में टीचर्स को बताएं और उस व्यक्ति से ना डरे जो उनके साथ ऐसा करता है बच्चे अपनी बात को खुलकर करें साथ ही उन्होंने टीचर्स एवं माता-पिता के लिए भी कहा कि वे बच्चों की बातों को अनदेखा न करें और उनकी बात को ध्यान से सुने ।बालिकाओं को स्वच्छ मासिक धर्म, यौन शोषण एवं बाल अपराध के प्रति किया जागरूक किया।महिला मंडल की टीम से कंचन सैनी ने बालिकाओं को स्वच्छ मासिक धर्म, यौन शोषण एवं बाल अपराध के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि यह शरीर केवल आपका है और यदि कोई बिना बताए इसे छूता है तो आप विरोध करें और बड़ों को बताएं किसी भी बच्चे के साथ ऐसा हो रहा है तो वह चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सूचित कर सकता है यह राष्ट्रीय फोन सेवा मुफ्त है साथ ही www.childlineindia.org.in पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जिससे तुरंत कार्रवाई की जाए बच्चे अपने शरीर के खास हिस्से को किसी को छूने की इजाजत न दे अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें कोई गलत हरकतें करे तो तुरंत शोर मचाए साथ ही बालिकाएं पीरियड्स के समय स्वच्छ शुद्ध भोजन करें, व्यायाम करें पेट दर्द या चक्कर आने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह ले। कार्यक्रम के अंतर्गत महिला मंडल की टीम से महिला मंडल की अध्यक्ष मनीषा सैनी, कंचन सैनी, वंदना लाटा, खामोश सैनी, विद्यालय स्टाफ एवं स्कूली बच्चियां मौजूद रही।