अलवर:, PHED AEN 1.5 लाख रिश्वत गिरफ्तार,घर मे मिले 55 लाख रुपए,पत्नी भी इसी विभाग में AEN

ठेकेदार के सवा करोड़ रुपए के बिलों का भुगतान बाकी था। इसमें एक्सईएन 3 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। आरोपी ठेकेदार से एक लाख रुपए की रिश्वत पूर्व में ले चुका था जिसका ACB ने सत्यापन कराया था और आज जैसे ही बाकी की रकम 1.5 लाख रिश्वत ली एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।

Sep 17, 2024 - 03:13
Sep 17, 2024 - 07:42
 0
अलवर:, PHED AEN 1.5 लाख रिश्वत गिरफ्तार,घर मे मिले 55 लाख रुपए,पत्नी भी इसी विभाग में AEN

अलवर , राजस्थान

अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक टीम एसीबी ने फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अब नया मामला अलवर के अंबेडनगर से है जहां बस स्टैंड पर PHED के XEN को 2.5 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
जयपुर से आए भ्रष्टाचार निरोधक की टीम एसीबी ने सोमवार 16  सितंबर अलवर के अंबेडकर नगर के बस स्टैंड पर पीएचईडी के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी को पकड़ा । एसीबी की टीम ने उसे 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया ।आरोपी एक लाख रुपए की रिश्वत पूर्व में ले चुका था।
इसके साथ ही भरतपुर एसीबी टीम ने त्यागी के अलवर के अंबेडकर नगर में F ब्लॉक स्थित घर पर शाम को छापा मारा। जिसमे जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान 55 लाख रुपए से अधिक नोट गिने जा चुके हैं। उसके कमरे में बेड, बैग और थैलियों में नोट मिले हैं। टीम से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह रिश्वत एक ठेकेदार का बिल पास करने के एवज में ली गई थी। इसकी शिकायत पर सोमवार शाम जयपुर और भरतपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।

कार्यवाही :- जयपुर एसीबी टीम के एडिशनल एसपी बलराम मीणा ने बताया- ठेकेदार विजय कुमार का करीब सवा करोड़ रुपए के बिलों का भुगतान बाकी था। इसमें एक्सईएन 3 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। 14 सितंबर को इसकी शिकायत मिलने पर एसीबी ने मामले की पुष्टि करवाई। एक्सईएन पहले एक लाख रुपए ले चुका था।

इसके बाद शिकायतकर्ता को एक्सईएन ने अंबेडकर नगर बस स्टैंड के पास बुलाया। एक्सईएन स्कूटी से आया। फिर ठेकेदार की गाड़ी से बैठ गया। यहां से एसीबी ने उसे रिश्वत के 1.5 लाख रुपए लेते हुए अरेस्ट कर लिया। एक्सईएन के घर से बड़ी रकम जब्त की है। जल्द रकम का खुलासा किया जाएगा।

पत्नी भी इसी विभाग में कार्यरत:-
एसीबी की टीम ने ट्रैप करने के लिए आरोपी दिव्यांक त्यागी अंबेडकर नगर के बस स्टैंड पर बुलाया। आरोपी ने  जैसे ही रिश्वत की राशि ली एसीबी की टीम ने उसे दबोच दिया दूसरी टीम उसके घर पर तलाशी अभियान कर रही है यह आरोपी अंबेडकर नगर में रहता है. बताया जा रहा है कि आरोपी को सवा छह बजे ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की टीम ने उसके कब्जे से कई फाइल और दस्तावेज जब्त किए हैं । आरोपी की पत्नी भी इसी विभाग में AEN  पर कार्यरत है । अब इन सभी पहलुओं पर एसीबी जांच करेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................