शांति दिवस के पोस्टर का किया विमोचन
नागौर (मोहम्मद शहजाद)। भारत स्काउट व गाइड के तत्वाधान में राजस्थान राज्य स्काउट एंड गाइड द्वारा मैसेंजरस ऑफ पीस अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की साप्ताहिक गतिविधियां का आयोजन व्यापक स्तर किया जाएगा। स्थानीय संघ खींवसर के ग्रुप बामणिया वाला के पोस्टर का जिला सीओ स्काउट मोहम्मद अशफाक पवार व गाइड सीओ मनिषा भाटी द्वारा विभिन्न पोस्टर लांच किया। पंवार ने बताया कि इस वर्ष की थीम "शांति के लिए संस्कृति का विकास पर" जिले भर में कई साप्ताहिक कार्यक्रम स्काउट व गाइड्स के द्वारा आयोजन किया जाएगा। युनिट लीडर भंवरलाल कटारिया ने बताया कि इस साप्ताहिक कार्यक्रम में यूएनओ के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के उद्देश्यों पर आधारित 21 सितंबर को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर डायलॉग फॉर पीस, मैसेंजरस ऑफ पीस में रैली, सामाजिक शांति के लिए शपथ ग्रहण, नशा मुक्ति, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, सामाजिक सद्भावना, सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के प्रति आम जन में जागरूकता विकसित करना जैसे साप्ताहिक कार्यक्रम किए जाएंगे।