बयाना एसडीएम कार्यालय परिसर में पटवारियों का अनिश्चितकाल के लिए पेन डाउन स्ट्राइक और धरना प्रदर्शन शुरू
राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर पटवारियों ने अब गुरुवार से बयाना एसडीएम कार्यालय परिसर में अनिश्चितकाल के लिए पेन डाउन स्ट्राइक और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। खसरा गिरदावरी एप में जरूरी संशोधन की मांग को लेकर शुरू हुए आंदोलन में अब कई अन्य मांगे भी जुड़ गई है। पटवार संघ के अध्यक्ष रोहित कुमार जांगिड़ ने बताया कि आंदोलन के तहत अब राजस्व कार्मिकों को लैपटॉप व प्रिंटर उपलब्ध करवाने, राजस्व सेवा परिषद की लंबित मांगों को पूरा करने, विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक समय पर आयोजित कर समयबद्ध तरीके से पदोन्नतियां करने, गत 1 अप्रैल 2023 की स्थिति में भू प्रबंधन आयुक्त द्वारा जारी पटवारी की वरिष्ठता सूची को निरस्त करने, राजस्थान तहसीलदार सेवा नियम के बिंदु संख्या दो में संशोधन करने, पटवारी के अभाव अभियोग निस्तारित करने और फसल खरीद 2081 की ऑनलाइन गिरदावरी के संबंध में दिए गए ज्ञापन की पूर्ति करने की मांग रखी है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय