चंडीगढ़ बास में संत निरंकारी सत्संग का हुआ आयोजन

नौगांव (छगन चेतीवाल) चीढवा रोड चंडीगढ़ बास में संत निरंकारी सत्संग का आयोजन किया गया वैद बनवारी लाल पावटा ने बताया कि संत निरंकारी मिशन कोई धर्म या संप्रदाय नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक विचारधारा है संत निरंकारी मिशन विभिन्न विचारधाराओं में आस्था रखने वाले संसार के सभी इंसानों का सम्मान करता है यह युगो युगो से पवित्र ग्रन्थो में स्थापित इस मान्यता में विश्वास रखता है कि सरकार सतगुरु के माध्यम से ही परमपिता परमात्मा की जानकारी प्राप्त हो सकती है ईश्वर प्राप्ति के द्वारा ही वैश्विक भाईचारे और शांति की स्थापना संभव है परमात्मा एक ही है परंतु अज्ञानता के कारण मनुष्य परमात्मा को अपनी-अपनी अवधारणा के आधार पर भिन्न-भिन्न रूपों में देखता है सतगुरु द्वारा प्रदत्त ब्रह्मज्ञान मानव को अपने वास्तविक रूप का बोध कराते हुए इन सीमाओं से ऊपर उठकर विशाल हृदय के साथ शहज सरल एवं आनंदमय जीवन जीने की प्रेरणा देता है इस मौके पर मुखी राम सिंह देशराज रघु पाल कन्हैया सैनी रामदास व अन्य भाई बहन मौजूद रहे






