ममता जैन को बनाया सिने अवॉर्ड समिति सदस्य

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
राजस्थानी सिने एशोसिएशन के तत्वावधान में राजधानी जयपुर में राजस्थान सिने अवॉर्ड कार्यक्रम 27 सितम्बर को होगा।संदीप जैन ने बताया कि पारस देवी प्रोडक्शन निर्मात्री ममता जैन को राजस्थान सिने अवॉर्ड्स के छठे एडिशन में अवार्ड समिति का मेंबर बनाया गया है जो कि यह राजस्थानी सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम है। यह रंगारंग कार्यक्रम शाम 5 बजे से एआरजी ऑडिटोरियम शास्त्री नगर जयपुर में आयोजित किया जाएगा।






