भरतपुर ,राजस्थान
भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में 25 साल के युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना का पता चलते ही परिजन युवक को राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पिता ने कुछ लोगों पर उसके बेटे के साथ मारपीट करने और मारपीट से परेशान होकर आत्महत्या करने की रिपोर्ट दी है।
एएसआई रमेश चंद ने बताया कि, नदबई निवासी केशव देव जाटव ने मामला दर्ज कराया है कि कल शाम को जयपाल, मुकेश, लाखन सहित अन्य लोगों ने एक राय होकर मेरे बेटे उदित कुमार (25) को जान से मारने के उद्देश्य से बेरहमी से मारपीट की और उसका मोबाइल तोड़ दिया। पिता ने दर्ज मामले में बताया है कि मेरे बेटे उदित कुमार को इतना टॉर्चर किया कि रात को उसने फांसी लगा ली। जैसे ही परिजनों को घटना का पता चला, परिजन कमरे में पहुंचे, तो उदित फंदे से लटका हुआ था। जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने युवक को फंदे से नीचे उतरा और तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक की जांच कर मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। वहीं सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।