बयाना मे आठवां श्याम संकीर्तन महोत्सव आयोजित:गायक कलाकारों ने रात भर बहाई भजनों की रसधार
भरतपुर,राजस्थान (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर जिले के बयाना मे आठवां श्याम संकीर्तन महोत्सव श्री श्याम भक्त मंडल बयाना की ओर से बीती रात जानकीपुरम में आयोजित किया गया। खाटूश्याम जी से लाई गई श्याम प्रभु की दिव्य अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करने के साथ संकीर्तन महोत्सव प्रारम्भ हुआ । संकीर्तन मे गाजियाबाद के कलाकारों की ओर से 25 फीट हाइट का भव्य श्याम दरबार सजाया गया।
श्याम संकीर्तन मे भजन गायिका बहनों साक्षी-गौरी ने श्याम बाबा के भजनों "मेरी इस धड़कन में बाबा तू ही है हरदम, मेरे श्याम की दीवानगी सिर पर चढ़कर बोले, सांवरे की सूरत" पर श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही ब्रज की होली और शिव भगवान की बारात का भी कार्यक्रम हुआ। बृजराज सिंह लक्खा, सुमित शर्मा इटावा, बंशी वर्मा आगरा ने भजनों से श्याम प्रभु का गुणगान करते हुए भोर होने तक श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबोए रखा। गायक कलाकारों ने सुनाकर श्रोताओं को मंत्र- मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के पूरे समय रातभर इत्र और पुष्प वर्षा होती रही। कार्यक्रम स्थल पर पूरी रात लखदातार, खाटू नरेश, शीश के दानी, तीन बाणधारी के जयकारे गूंजते रहे। सुबह आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर भक्त मंडल के सदस्य पार्षद नरेश बारैठा, भारत भूषण सिंघल, दीपक सिंघल, दीपक बंसल, ऋषभ गर्ग, लवली अग्रवाल, आशीष बंसल, अरुण गर्ग, सौरभ सिंघल, मोहित अग्रवाल, राजू अरोड़ा, मुकेश गर्ग, विनोद सिंघल, मनोज पटेल, योगेश सोनी, सोनू मित्तल, प्रदीप आर्य आदि बड़ी संख्या में महिला- पुरुष, बच्चे मौजूद रहे।