विश्वेश्वर महादेव मंदिर मे आयोजित सामूहिक संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के भक्तिरस मे डूबे सेंकड़ो श्रद्धालू
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) स्थानीय आरसी व्यास कॉलोनी स्थित शिवाजी उद्यान मे स्थापित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति के तत्त्वावधान मे आयोजित संगीतमय सुन्दरकाण्ड का भव्य आयोजन किया गया |
आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि शहर के मध्य स्थित शिवाजी पार्क मे स्थापित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर मे सामूहिक संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन रखा गया, जिसमे श्री केसरनन्दन ग्रुप के प्रसिद्ध कलाकार मास्टर सुनील द्वारा अपनी मधुर वाणी मे पाठ करते हुए सेंकड़ो कि संख्या मे उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर होने पर मजबूर कर दिया | पाठ के शुरुआत गणपति वंदना से की गई एवं पाठ सम्पूर्ण होने पर मास्टर सुनील द्वारा अपनी मधुर वाणी मे ए री सखी मंगल गाओ री.........धरती अम्बर सजाओ री, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने मे, मेरा भोला है भंडारी सरीखे भजनो कि एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया दीं गई जिस पर सभी श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने पर मज़बूर हो गए |
उक्त आयोजन मे अरूण असावा, राजेश जी सोमानी, डाॅक्टर उमा शंकर शर्मा, विजय पटेल, संजय काबरा, नरेन्द्र काबरा, विनोद काबरा,सुरेन्द्र कोठारी, प्रवीण ईनानी के साथ ही सुमंगल सेवा संस्थान के पदाधिकारी शिव नुवाल, दीपक समदानी, सुनील जागेटिया,विजय लक्ष्मी समदानी, बंशी लाल कुमावत, महेंद्र काकानी, मनोज रामावत, राजेश टिबरेवाल, जय प्रकाश नथरानी, अनिल दाधीच सहित अन्य कई सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया.|