समग्र हिन्दू समाज की पितांम्बर श्याम न्याय यात्रा कल, मांगों को लेकर महापड़ाव व बाजार बंद
जहाजपुर (आज़ाद नेब) जलझूलनी एकादशी के दिन पिताम्बर श्याम के बैवाण पर हुई पत्थर बाजी की घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारीयों व समग्र हिंदू समाज के बीच में हुई वार्ता के बाद मांग पूरी नही होने से नाराज समग्र हिंदू समाज व ठाकुर श्री पीतांबर श्याम न्याय संघर्ष समिति के तत्वाधान में मंगलवार 1 अक्टूबर को न्याय यात्रा निकाल कर बस स्टेण्ड पर महा पड़ाव किया जायेगा।
प्रेस वार्ता मे बताया कि समग्र हिन्दू समाज जहाजपुर के धार्मिक त्योहार झलझूलनी एकदशी के पर्व पर समुदाय विशेष के लोगो ने षडंयत्र पूर्वक पितांम्बर श्याम मन्दिर के बेवाण व धार्मिक यात्रा में शामिल भक्तजनों पर हमला करने एवं मस्जिद से पत्थर से हमला करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं करने एवं धर्मस्थल पर अवैध अतिक्रमण व अवैध निमार्ण को हटवाने व सीमाकंन करने सहित कुछ अन्य 12 सुत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को दिया गया था। जिस पर शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा 3 दिन में कार्यवाही कर समग्र हिन्दू समाज के सामने अवगत करवाया गया था इस बात पर ही धरना स्थल पर सहमति बनी थी। वही प्रशासन द्वारा उक्त समय पर कार्यवाही नही कि गई फिर भी हिन्दू समाज ने जिला प्रशासन को स्मरण पत्र देकर निवेदन किया था।
लेकिन प्रशासन ने मुस्लिम समाज के दबाव व पत्थरबाजों से मिली भगत के चलते हुए इतना समय हो जाने के बाद भी कोई ठोस कानूनी कार्यवाही नही कि गई। इसके चलते समग्र हिन्दू समाज को उग्र आन्दोलन का रूप लेने में मजबूर होना पड़ा है। समग्र हिन्दू समाज द्वारा 1अक्टूबर को न्याय यात्रा व महापड़ाव का आयोजन किया जायेगा जिसमे जिले भर से सन्त शामिल होगे। संतो के नेतृत्व मे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। तहसील के समग्र व्यापारी संघ से भी स्वैच्छिक बंद का आव्हान किया गया है।