वर्ल्ड चैंपियन संदीप आर्य जांगिड को राष्ट्रीय विश्वकर्मा रत्न अवार्ड से किया सम्मानित
जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) जन्मभूमि फाउंडेशन बेंगलुरु विश्वकर्मा दीक्षांत समारोह दिल्ली कर्नाटक संघ ऑडिटोरियम, आर के पुरम, सेक्टर 12 नई दिल्ली में आयोजित किया गया। गाँव बेर हनुमानगढ़ राजस्थान से 36 घंटे 21 मिनट लगातार सूर्य नमस्कार करके 6 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने संदीप आर्य को नेशनल विश्वकर्मा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। संदीप आर्य सूर्य नमस्कार के ब्रांड एंबेसडर हैं जिन्होंने पूरे देश में सूर्य नमस्कार हेल्थ फ़िटनेस को लेकर 10,000
स्कूल ,महाविद्यालय,विश्वविद्यालय में मोटिवेशनल कार्यक्रम किए हैं। इस उपलब्धि पर उनको विश्वकर्मा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया संदीप आर्य को 10 राज्यों के मुख्यमंत्री भी उनकी उपलब्धि पर सम्मानित कर चुके हैं। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री एच डी कुमार स्वामी, प्रहलाद जोशी, सुश्री शोभा करदंलाजे, अजय टमटा, राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगडा दिनेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
इस समारोह का मुख्य उद्देश्य विभिन्न वर्गो जैसे खेलकूद, म्यूजिक, इन्जीनियरिंग डॉक्टरी, सामाजिक कार्य, शिल्पकारी, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारत सरकार से विशिष्ट सम्मान से अलंकृत विश्वकर्मा समाज के उत्कृष्ट और प्रतिभावान चुनिन्दा व्यक्तियो को राष्ट्रीय विश्वकर्मा रत्न से सम्मानित किया गया,जिससे भविष्य मे खोई व छुपी प्रतिभाओ को समाज और देश के सामने लाया जा सके।