सड़कों पर भरा गंदा पानी:नाले को बंद करने के बाद खोलना भुली नगरपालिका
उच्चैन,भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)
उच्चैन कस्बे में नगर पालिका प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही के चलते सड़कों पर गंदा पानी जमा हो गया है। नाले को बंद करने के बाद उसे खोलने की भूल ने कस्बे की सड़कों को दरिया में तब्दील कर दिया है। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के सामने गंदे पानी का इतना जमाव है कि स्कूल जाने वाले बच्चे रोजाना अपनी ड्रेस खराब कर रहे हैं। साथ ही, जलभराव के कारण आने-जाने में मुश्किलें भी झेलनी पड़ रही हैं। उच्चैन के विकास अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका के चेयरमैन और ईओ को सूचित कर दिया गया है, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं। गंदा पानी केवल सड़कों पर नहीं रुका है, बल्कि यह स्कूल और पंचायत समिति के आसपास भी फैल चुका है, जिससे नागरिकों को रोजमर्रा के कार्यों में असुविधा हो रही है। स्कूल की छात्रा अनीता बताती है, "हमारे स्कूल के सामने गंदा पानी जमा है। स्कूल आने-जाने में हमारी ड्रेस खराब हो जाती है, और हमें बहुत परेशानी होती है।" वहीं, विद्यालय की प्रिंसिपल अनीता कुमारी ने कहा कि जलभराव की स्थिति ने विद्यालय के माहौल को भी दूषित कर दिया है, बदबू के कारण पढ़ाई का माहौल बिगड़ रहा है।