धमानिया में गवरी के समापन पर उमड़ा जन सैलाब, क्षेत्रीय कलाकारों को नकद परितोषित देकर किया सम्मान
उदयपुर (मुकेश मेनारिया) जिले के उपखंड क्षेत्र के धमानिया गांव में क्षेत्र की प्रसिद्ध गवरी का नृत्य सोमवार को हुआ। रविवार देर रात को नृत्य में क्षेत्र के कलाकारों ने अपनी बेखूबी प्रतिभा दिखाते हुए रात में कालुकीर, कानजी गुजरी, हटिया दानव, मीणा बंजारा सहित कई खेलों का मंचन हुआ। तमाम प्रस्तुतियों के बाद वलावन की रस्म अदाकार कर गवरी नृत्य को विराम लग गया। रविवार देर रात को आयोजित वलावन गवरी मंचन में आसपास क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं की भिड़ एकत्रित हई। शुभ मुहूर्त में गोरज्या माता की शोभायात्रा में ग्रामीण थाली मादल की ताल पर नाचते झूमते आगे बड़े। मां गोरकिया माता को जल में विसर्जित किया गया। विसर्जन से पूर्व गवरी पंथ की अग्नि परीक्षा भी हुई। गवरी मंचन के दौरान सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का नक़द पारितोषिक देकर स्वागत भी किया गया। जिसमें विशेष रूप से बंजारा का किरदार निभाने वाले नानू गमेती को 6100 रु की माला पहनाकर समस्त धमानिया ग्राम वासियों द्वारा सम्मानित किया गया।