पहाड़ी थाना क्षेत्र का ऑनलाइन ठगी का अरोपी  को जेल भेजा

पुलिस ने एंटी वायरस अभियायन के तहत ठगी का गिरफ्तार सरगना को बुधवार को न्यायालय मे पेंश किया गया। जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया है।´´

Oct 2, 2024 - 16:49
Oct 2, 2024 - 18:55
 0
पहाड़ी थाना क्षेत्र का ऑनलाइन ठगी का अरोपी  को जेल भेजा


पहाड़ी (डीग) पुलिस ने एंटी वायरस अभियायन के तहत ठगी का गिरफ्तार सरगना को बुधवार को न्यायालय मे पेंश किया गया। जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया है। गोपालगढ़ थाने के थाना प्रभारी विजय सिह मीणा ने बताया है की पहाड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार ठगी का आरोपी मुस्तकीम पुत्र ईशव मेव निवासी धौलेट पुलिस थाना पहाडी जिला डीग को न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया है।
गौरतलव है कि भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा साईबर ठगो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान एंटी वायरस के तहत साईबर ठगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पहाडी पुलिस ने मंगलवार अल सुबह गश्त के दौरान जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि नांदनखेडा से आगे फिरोजपुर रोड पर बंद पडी दुकानो के पास एक व्यक्ति मोबाईल फोन के माध्यम से साईबर ठगी का काम कर रहा है। बताऐ सांकेतिक स्थान पर पुलिस ने पहुच कर नाकेबंदी की जहॉ एक व्यक्ति फोन ऑपरेट करता दिखाई दिया। जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम ने पकड लिया पकडा गया । नाम पता पूछा तो अपना नाम मुस्तकीम पुत्र ईशब  निवासी धौलेट पुलिस थाना पहाडी जिला डीग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे एक मोबाईल फोन रियलमी कम्पनी मय सिम के बरामद किया गया।ठग के मोबाइल फोन मे न्यूड विडियो बनाकर  उसे वायरल करने की धमकी देकर खाते मे रकमे डलवाकर ठगी करने का करोबार करना पाया गया।जिसकी रिर्पोट पहाड़ी थाने मे दर्ज की गई जिसकी जॉच  विजयसिह मीणा पु0नि0 थानाधिकारी गोपालगढ को सूपूर्द की गई। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ