पूर्व सीएम गहलोत:बोले-जिन्हें पूर्व पीएम ने दुर्गा स्वरूप बताया, उन इंदिरा पर अपमाजनक टिप्पणी करना गलत

उदयपुर,राजस्थान
प्रदेश भाजपा में मंत्री अविनाश गहलोत की ओर से इंदिरा गांधी को कांग्रेस की दादी बताने वाले बयान पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी की शहादत को दुनिया जानती है। जिन्होंने खालिस्तान के मूवमेंट को समाप्त किया। पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बना दिया। भाजपा के पूर्व पीएम अटल जी ने उन्हें दुर्गा स्वरूप बताया था। आज उनके लिए अगर कोई ऐसी टिप्पणी करता है तो ये गलत है। हमने विधानसभा में इस बयान पर ऐतराज जताते हुए इसे रिकॉर्ड से हटाने की मांग की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पूर्व सीएम गहलोत रविवार शाम अपनी पत्नी के साथ निजी दौरे पर उदयपुर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में ये बात कही। विपक्ष सवाल पूछता है, मंत्री जबाव नहीं दे पाते, औपचारिकता चल रही है पूर्व सीएम गहलोत बोले, विधानसभा में इस वक्त विपक्ष सवाल पूछता है तो भाजपा के मंत्री कोई सही जबाव नहीं दे पाते। मंत्री आते हैं, बातचीत करते हैं, वापस चले जाते हैं। उनके पास फैसले के कोई अधिकर नहीं होते। पता लगता है कि सीएम तैयार है तो स्पीकर साहब तैयार नहीं है। जबकि सरकार अगर एक साल की अपनी उपलब्धियां बताती तो लोग सुनते। उस पर चर्चा होती। कन्हैयालाल हत्याकांड को इन्होंने हिंदु-मुस्लिम बना दिया पूर्व सीएम ने कहा कि उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों ने उनके कार्यकाल में 2 घंटे में पकड़ लिया था। मृतक के दोनों बच्चों को नौकरी देकर 50 लाख तक का पैकेज दिया। फिर बीजेपी वालों ने बोला कि मुस्लिम को ज्यादा दे दिया। उन्होंने चुनाव में इसे हिंदु-मुस्लिम का मुद्दा बना दिया। ये लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। सीएम को सलाह, वे अपने साथ सलाहकार रखें पूर्व सीएम गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा को सलाहकार रखने की सलाह दी है। गहलोत बोले, जैसे मैंने मेरे कार्यकाल के दौरान पार्टी के अनुभवी लोगों को सलाहकार के रूप में रखा था। इसी तरह उनकी पार्टी में भी कई अनुभवी नेता है वे उन्हें अपना सलाहकार बना सकते हैं।






