स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, ही सेवा - बंधन सक्सेना उप महानिरीक्षक एसएसबी

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) नगर पालिका क्षेत्र के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल, मौजपुर अलवर द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान 2024 के अन्तर्गत "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" थीम के अन्तर्गत वंदन सक्सेना, उपमहानिरीक्षक के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन मौजपुर गाँव तक किया। मौजपुर के बस स्टैंड, मुख्य सड़क व बाज़ार, हनुमान मंदिर तथा अंबेडकर पार्क की साफ सफाई करके स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया | इस अभियान में बलकर्मियों, ग्रामीणों व प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा पंपलेटस बाँट कर सभी को स्वच्छ रहने तथा अपने आसपास के इलाके में स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित किया।बलकर्मियों सहित इस मौके पर एडवोकेट रामेश्वर जैन मोहित जैन मुकुट अग्रवाल नानक त्रिलोक दिनेश हनुमान देव मीना आदि मौजूद रहे।
- कमलेश जैन






