नौगावा श्रीराम कला मंच ने अकींचन कुटी से निकली श्री राम बरात नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत
धर्मनगरी नौगावा में बुधवार श्रीराम की भव्य बारात दिल्ली सडक मार्ग पर स्थित अकिंचन कुटी से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड स्थित राजकीय विद्यालय के परिसर पहुंची। दशरथ व राम बारात का स्वागत करने जनक जी श्री लाल दास जी के गेट पर पहुंचे वहीं जनक ओर दशरथ का मिलाप हुआ श्रीरामबारात का आयोजन नौगावा नगरपालिकाध्यक्ष राजीव सैनी एवं विजय चौधरी, मनोज भड़ाना रामरतन ग्रुप गुरुग्राम के द्वारा किया गया। श्रीराम कला मंच के प्रधान राजेंद्र सोनी ने बताया की भगवान श्रीराम की भव्य बारात डी जे, बैंड बाजो वह नई-नई तरह के झांकियां के साथ अंकिचन कुटी से निकाली गईं।। बारात सरकारी स्कूल के परिसर में पहुंची जहाँ श्रीरामकला मंच के द्वारा घराती बन उनका स्वागत सम्मान किया गया। तदपश्चात श्री रामलीला में राम विवाह का मंचन किया गया। इस राम बारात को देखने नगर पालिका नौगांव के आसपास गांव का हुजूम उमर पड़ा अनुमान लगभग 7000 धर्म प्रेमियों ने इस प्रोग्राम को देखने के लिए शिरकत की|
श्रीराम बारात व वरमाला महोत्सव में दिल्ली की कुशवाह आर्ट ग्रुप के द्वारा विशेष झाकिया निकाली गई। बारात में रंगीन आतिशबाजी, मयूर नृत्य, कालबेलिया नृत्य, अघोरी नृत्य ने लोगो को विशेष रूप से आकर्षित किया व्यवस्था बनाने में श्री बाल हनुमान सेवा समिति श्री कृष्ण मंडल नौगांव श्री लाल दास विकास सेवा समिति नौगावा श्री श्याम सखा मंडल नौगांव सैयद विकास सैनी मंडल नौगांव श्री राम कला मंच नोगांवा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री राम कला मंच के प्रधान राजेंद्र सोनी ने सभी नगर पालिका वासियों अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन व धन्यवाद दिया|
- छगन चेतीवाल