श्री महाकाल मित्र मंडल आवड़ा चौक रायपुर के द्वारा किया गया महा गरबा आयोजन

रायपुर नगर पालिका में कहीं जगह पर गरबा आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री महाकाल मित्र मंडल आवड़ा चौक पर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया हे बड़े जोरों सोरो से छोटे बड़े लड़कों ने और लड़कियों ने महिलाओं ने गरबा नृत्य करते दिखाई दिए इसी के साथ देखने वाले भी देखते रह गए और चारों ओर तालियाो की गड़गड़ाहट सुनने को मिली आवड़ा चौक के आसपास की महिलाओं और बड़े बुजुर्ग देखने को आए गरबा नृत्य का आनंद लिया गरबा नृत्य शुरू होते ही चारों तरफ लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी
- बद्रीलाल माली






