नेशनल हाईवे स्थित खेड़ली मोड चौकी को थाना में क्रमोन्नत होने पर लोकार्पण समारोह आयोजित
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)
उपखंड भुसावर के नेशनल हाईवे की खेड़ली मोड़ चौकी के थाना में क्रमोन्नत होने के बाद लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैर भुसावर विधानसभा विधायक बहादुर सिंह कोली रहे। जबकि अध्यक्षता एसपी मृदुल कच्छावा द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि सम्मान कर किया गया। जहां अतिथियों ने फीता काटकर थाना का शुभारंभ किया और प्रथम थानाधिकारी के रूप में नियुक्त किये गए महेश मीणा को कार्यभार सौंपा। एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि थाना में क्रमोन्नत होने से क्राइम में काफी हद तक कमी होगी। यहां जल्द ही सभी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस थाना के अन्तर्गत 31 गांवों को जोड़ा गया है। इसी दौरान विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा कि थ्री एक्ट के फर्जी मुकदमे पुलिस में दर्ज होते हैं। इन मुकदमों से सर्वाधिक लोग पीड़ित होते हैं। पुलिस को मुकदमा दर्ज करने से पहले उचित जांच करनी चाहिए और थ्री एक्ट के दर्ज मुकदमों से होने वाले दुरूपयोग को पुलिस अधिकारी रोकने का कार्य करें। जिससे सही व्यक्ति पीडित नही बने और पीडित को न्याय मिल सके। इसे लोगों ने पैसा वसूली का माध्यम बना लिया है जो गलत है। कार्यक्रम के समापन पर एएसपी वैर जयनारायण मीणा ने सभी का धन्यवाद दिया और सभी को क्राइम कंट्रोल का भरोसा दिलवाया। इस अवसर पर सीओ धर्मेन्द्र शर्मा, थानाधिकारी भुसावर सुनील गुप्ता, वैर थानाधिकारी जनक सिंह, हलैना थानाधिकारी वृजेन्द्र सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।