एक माह पुरानी सड़क धसने से पलटा पानी का टैंकर, चालक ने कूद कर बचाई जान
रोड धसने से टैंकर पलटा, ठेकेदार की लापरवाही का आरोप
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल के हनुमान पहाड़ी क्षेत्र में एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया। आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की गली के पीछे टिंकू यादव पुत्र गजराज यादव पानी की सप्लाई के लिए अपने टैंकर से जा रहे थे, जब अचानक एक महीने पहले बनी सड़क धंस गई इस कारण टैंकर पलट गया। लेकिन गनीमत रही कि टिंकू यादव ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचा ली
टैंकर चालक टिंकू यादव ने बताया कि इस हादसे में उनका 8 से 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने सड़क निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर सड़क सही तरीके से बनाई गई होती, तो यह हादसा न होता। स्थानीय लोगों ने भी ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नया बना रोड मामूली वजन भी सहन नहीं कर सका और इस कारण यह हादसा हुआ। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से सड़क निर्माण की जांच कराने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।