मुख्यमंत्री के पिता से लोगों ने ग्रामीण बस सेवा व चम्बल के नलों के पांइट लगवाने की मांग की
वैर , भरतपुर (कोश्लेंद्र दतात्रेय)
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशनस्वरूप शर्मा दोपहर गांव बरिधा पहुंचे।इस दौरान भंवर लाल शर्मा शास्त्री महाविद्यालय में पहुंच कर अपने साथी बुजुर्ग व युवाओं से मिले। तथा गिर्राज महाराज की परिक्रमा देने व भगवान का ध्यान कर भगवान की पूजा अर्चना करने की बात कही। इस दौरान सरपंच महेंद्र सिंह व नैमीचन्द ने मुख्यमंत्री के पिता से ग्रामीण बस सेवा शुरू करवाने व चम्बल परियोजना के तहत नलों के पांइट लगवाने की मांग की ।इस मौके पर छैलविहारी शर्मा, दीनदयाल व्याख्याता, बनवारी लाल, निहाल सिंह, राम खिलाड़ी,खैमराज भारद्वाज,डां.श्रीभान सिंह,भरतू पहलवान, रामकुमार, रामकिशन , सोनपाल आदि मौजूद रहे।