शमशान भूमि पर अतिक्रमण के चलते ग्रामीण परेशान
खैरथल (हीरालाल भूरानी )हरसौली कस्बे के जटियाना रोड स्थित लालोडा शमशान घाट पर कुछ लोगों द्वारा गोबर की कूड़ियां और घर का कूड़ा करकट डाल कर किए जा रहे अतिक्रमण के चलते दाह संस्कार को आने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मुकेश कुमार, बनवारी लाल शर्मा, मनोज शर्मा, योगेश कुमार आदि ने बताया कि लालोडा में कुछ लोगो द्वारा शमशान की जमीन के भैंस आदि पालतू गोबर व घरों से निकलने वाला कूड़ा करकट आदि श्मशान भूमि को कचरा घर बना दिया है। जगह जगह कूड़ियां होने से दाह संस्कार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं दाह संस्कार में आने वाले लोग मुश्किल से यहां शव जलने तक रुक पाते हैं।
अंदर गाय जानवरों का डालकर गोबर की लोगों का कहना है कि कई बार गोबर की कुड़ियां डालने वाले लोगों से भी समझाईस की गई मगर किसी ने इस कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं प्रशासन की ओर से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।