हड़मतिया उज्जैनी वीर व अर्बुदा माताजी दर्शनार्थ पालडीजाेड़ से पैदल संघ रवाना
संघ काे कांग्रेस विधानसभा पूर्व प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने गाजे-बाजे के साथ रवाना किया
सुमेरपुर (बरकत खान) उपखंड के पालडीजाेड़ गांव से गुरूवार काे अाबू की पहाड़ी के गढ में हड़मतिया गांव स्थित उज्जैन वीर मामाजी मंदिर एवं माउंट अाबू अर्बुदा माता दर्शनाथ पैदल संघ रवाना हुअा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के महादेव काॅलाेनी स्थित उज्जैनी वीर मामाजी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ संघ भक्तराज जालाराम रामीणा के सानिध्य में डीजे की धून पर थिरकते भक्ताें के साथ रवाना हुअा। उड़ते गुलाल के बीच संघ काे कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने रवाना किया।
भक्तराज रामीणा ने बताया कि 5वें पैदल संघ में सवेरे सवा 7 बजे पैदल जाने वाले भक्तजन मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। जहां मामाजी की पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु मामाजी व अर्बुदा माता के जयकारों के साथ व डीजे की धुन पर नाचते झूमते दर्शन के लिए रवाना हुए। पहले दिन वेलांगिरी हनुमानजी मंदिर पर संघ विश्राम करेगा। दुसरे दिन हड़मतिया गांव में उज्जैनी वीर मामाजी मंदिर पहुंचेगा जहां पुजा अर्चना कर संघ माउंट अर्बुदा माता दर्शन के लिए रवाना हाेगा जाे 11 अक्टुबर की शाम काे पहुंचेगा। वहां रात्रि में भोजन प्रसाद के साथ एक शाम माताजी के नाम भजन संध्या का अायाेजन किया जाएगा। भजन कलाकार संत ललित कुमार प्रस्तुतियां देंगे। 12 अक्टूबर काे अर्बुदा माता मंदिर में माता के दर्शन कर संघ की ओर से पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान दिन भर अनुष्ठान का कार्यक्रम चलेगा। माता को प्रसाद का भोग लगाने के भाेजन प्रसादी के बाद संघ का विसर्जन हाेगा। पालडीजाेड़ उज्जैनी वीर मामाजी मंदिर पर 13 अक्टुबर की रात में भजन संध्या हाेगी। संघ में शैतान कुमार, मंछाराम कुमावत, नारायणलाल माली, बाबुलाल कुमावत, माेहनलाल कुमावत, चुन्नीलाल सहित सैकड़ाें की संख्या मेें भक्तजन माैजूद रहें।