बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही जागेगा बिजली विभाग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ - मालाखेड़ा रोड स्थित डॉक्टर निवास के आगे बांध की पाल के पास गोर पहाड़ी को जाने वाले रास्ते पर 11000 केवी की लाइन बीच सड़क से होकर क्रॉस कर रही है। आए दिन हाईवोल्टेज तारों के टूट कर गिरने की खबरें आम है। यहां हाई वोल्टेज लाइन के तार ढीले लगे हुए हैं।
लक्ष्मणगढ़ निवासी समाज सेवी संजय बुंदेला संजू साहू कॉलेज महासचिव साहिल शर्मा ने ग्रामीणों की उपस्थिति में मौके से बताया कि
हाई वोल्टेज लाइन के तार बीच सड़क पर क्रॉस कर रहे हैं। अगर भारी वाहन दो वहां आपस में साइड के दौरान रोड पर आ जाए तो नीचे तारों का वाहनों से टच होने की प्रबल संभावनाएं बनी रहती है। ऐसे तमाम हादसे होते हैं, पर बिजली विभाग को इसकी जरा भी परवाह नहीं है। क्षेत्र में हाई वोल्टेज तारों का मुख्य मार्ग व आबादी के बीच जाल फैला हुआ है।
कस्बा हो या मुख्य मार्ग सब स्थानों पर हाई-वोल्टेज तार बेतरतीबी से पाेलों पर लगाए गए है। कही -कही तो ऊपर पोल पर 11 हजार वोल्टेज के तार तो उसके थोड़ा नीचे एलटी लाइन 220 वोल्टेज की बिजली आपूर्ति की जा रही है। यदि कभी एचटी तार टूट कर इस पर गिर गया तो कहर बरपा कर देगा। लाइन से प्रभावित ग्रामीणो एवं जागरूक नागरिकों ने अभिलंब नीचे लगे हुए तारों को दुरुस्त करने की मांग प्रशासन से की है।