गोविंदगढ़ पंचायत समिति की जनसुनवाई बनी औपचारिकता: तीन महीने में भी जाम की समस्या का नहीं निकला समाधान

Oct 14, 2024 - 19:20
 0
गोविंदगढ़ पंचायत समिति की जनसुनवाई बनी औपचारिकता: तीन महीने में भी जाम की समस्या का नहीं निकला समाधान

गोविंदगढ़,अलवर 

गोविंदगढ़ कस्बे में पंचायत समिति सभागार में होने वाली जनसुनवाई अब महज औपचारिकता बनकर रह गई है, क्योंकि इनमें दी गई अधिकतर परिवेदनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 20 सितंबर को जिला कलेक्टर अलवर की जनसुनवाई में दी गई परिवेदनाओं पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। खासकर, गोविंदगढ़ में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत और नगरपालिका ने केवल कागजी खानापूर्ति की, लेकिन धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जाम की समस्या पर कोई समाधान नहीं

अमित कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने 11 जुलाई, 8 अगस्त, और 12 सितंबर को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में मुख्य बाजार में दुकानों के आगे खड़े वाहनों के कारण विकट जाम की स्थिति की शिकायत की थी। इसमें पीएनबी बैंक, एसबीआई बैंक, पिंच मंदिर के पास, सीएचसी गोविंदगढ़, नगरपालिका के सामने और गणेश मंदिर के पास की जगहें चिन्हित की गई थीं। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी संबंधित विभागों ने केवल खानापूर्ति की और समस्या का समाधान नहीं किया।

20 सितंबर को जिलास्तरीय जनसुनवाई में भी अमित ने परिवाद दर्ज कराया, लेकिन आज तक इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। तीन महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से आम जनता का जनसुनवाई से विश्वास उठता जा रहा है।

अतिक्रमण हटाने की नोटिस भी केवल औपचारिक

27 सितंबर को रामबास ग्राम पंचायत में जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाने की नोटिस जारी की गई थी, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासनिक दावे किए जा रहे हैं कि 181 से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण हो गया है, लेकिन धरातल पर कोई बदलाव नहीं दिख रहा।

त्योहारों पर स्थिति और खराब होने की आशंका

आगामी त्योहारों के दौरान भीड़ बढ़ने से स्थिति और विकट हो सकती है। प्रशासन और नगर पालिका इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के कारण यह मामला अटका हुआ था, लेकिन जल्द ही पुलिस विभाग, ग्राम पंचायत, और नगरपालिका के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

ग्राम विकास अधिकारी गिर्राज शर्मा ने आश्वासन दिया कि आज दोबारा नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें पीएनबी और एसबीआई बैंक भी शामिल हैं। जल्द ही जाम की समस्या का समाधान किया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................