गोविन्दगढ़ ब्लॉक के आशीष ने एयर पिस्टल योजना में हासिल किया गोल्डन मेडल
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविन्दगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईटैडा के छात्र आशीष डांगुर धारा का बास निवासी ने अजमेर में चल रही 68वी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता 10मीटर एयर पिस्टल में 385 अंको के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया । रा०उ० मा० ईटेडा के शारीरिक शिक्षक योगेश पहाड़िया व प्रधानाचार्य पुष्पा कुमारी ने बताया कि विद्यालय की छात्रा का इस वर्ष खो खो में भी लवी कुमारी का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।
अजमेर के कोटडा में आयोजित 17 वर्षीय छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता समापन में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 17 वर्षीय आशीष डागुर को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। और उन्होंने कहा कि 15वीं शताब्दी से लेकर आज तक राइफल किसी न किसी प्रकार से उपयोग में अवश्य ली गई है, चाहे फिर यह सैनिक उद्देश्य के लिए उपयोग में आई हो अथवा मनोरंजन के साधनों के रूप में। भारत में राइफल की शुरुआत ब्रिटिश औपनिवेशिक काल के दौरान सैनिक बटालियन में की गई। अंग्रेजी सेना में शामिल भारतीय सिपाहियों को राइफल उपलब्ध करवाई जाती थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से लेकर आज तक अपने परिवर्तित एवं परिवर्धित रूप में राइफल सदैव भारतीय सेना का एक महत्वपूर्ण भाग रही है।