जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का गुणवत्तपूर्ण तरीके से निर्धारित समयावधि में करें निस्तारण
कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा)
कोटपूतली-बहरोड़, 17 अक्टूबर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान व निराकरण करने तथा नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक माह में त्रिस्तरीय जनसुनवाई की जा रही है। प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर, द्वितीय गुरूवार उपखण्ड स्तर एवं तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई की जा रही है। अक्टूबर माह के तृतीय गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई को वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव राजस्थान सरकार सुधांश पंत ने सभी जिला कलक्टर्स एवं अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आमजन के सभी परिवादों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाए। ताकि आमजन का सरकार में भरोसा बना रहे।
वीसी में कृषि विभाग के सचिव राजन विशाल ने कहा कि सभी जिला कलक्टर्स रबि की फसल बुवाई के दौरान उवर्रकों का उचित प्रबंधन कर किसानों को खाद्य उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मौसमी बीमारियों, अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत, अंतर विभागीय पर चर्चा, सफाई व्यवस्था में सुधार करने के लिए स्वयं निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति का जायजा ले और प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर 90 से 180 दिन के सभी प्रकरणों का त्वरित रूप से गुणवत्तपूर्ण निस्तारण कर उन्हें शून्य किया जाए।
ज़िला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
इसके पश्चात जिला जनअभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमे आएं हुए प्रकरणों पर सुनवाई की गई |
जिसमें से कुछ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया एवं शेष प्रकरणों को अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को आदेशीत किया गया बैठक में लम्बित प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर श्री शेखावत ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले सभी प्रकरणों को निश्चित समयावधि में निस्तारित किया जाये। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते लम्बित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत दी जाये। इस अवसर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास सहित समस्त विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।