मावता के जालेश्वर भैरुजी मेले में 1100रु कुश्ती दंगल का मुकाबला रविंद्र गुर्जर अडवाना ने जीता
महिला पहलवानों में 1100 रु की कुश्ती का मुकाबला मैनपुरा की दिव्या बराला को हराकर सुनीता बगड़ ने खिताब जीता,,,,,,,,, कुश्ती दंगल के साथ दो दिवसीय भैरुजी मेले का हुआ समापन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)जहाज के मावता गांव स्थित जालेश्वर भैरुजी महाराज के दो दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल के साथ बुधवार रात्रि को समापन हुआ। कुश्ती दंगल में बगड़,कांकरिया,पापडा,भगेगा, मणकसास, गुमान सिंह की ढाणी,बाघोली, अडवाना,पचलंगी सहित दर्जनों गांवों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। मेला कमेटी की सदस्य उम्मेद सिंह शेखावत, भवानी सिंह, भीम सिंह आदि ने बताया कि मेले में कुश्ती दंगल में 50 से लेकर 1100 रु की कुश्तीया करवाई गई। अंतिम कुश्ती का 1100 रु का मुकाबला रविंद्र गुर्जर अडवाना व अंकित पाटन के बीच खेला गया। जिसमें रोमांचक मुकाबले दिखाते हुए पाटन के अंकित पहलवान को पछाड़कर मणकसास अडवाना के रविंद्र गुर्जर ने खिताब जीता।
महिला पहलवानों की अंतिम कुश्ती 1100 रु बगड़ की सुनीता व मैनपुर की दिव्या बराला के बीच खेली गई। जिसमें दोनों पहलवानों ने रोमांचक मुकाबले दिखाते हुए दिव्या बराला को हराकर सुनीता बगड़ ने कुश्ती का दंगल जीता। मेला कमेटी की ओर से विजेता पहलवान को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वहीं कोच मंगेजा राम भगेगा कुश्ती दंगल में निर्णायक रहे। मेला कमेटी की ओर से कोच मंगेजाराम का भी पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। इस दौरान उम्मेद सिंह शेखावत, भवानी सिंहशेखावत, रूप सिंह , भीम सिंह शेखावत, नेकीराम मीणा, विष्णु पारिक, रविंद्र सिंह शेखावत, विक्रम मीणा व समस्त नवयुवक मंडल मावता, सामाजिक विकास चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया पचलंगी, कैलाश सैनी सरपंच प्रतिनिधि जहाज, रामावतार मिश्रा ,निवास गुर्जर, होशियार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।