माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य और पोषण के मह्त्व सत्र का आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिला कलेक्टर महोदय खैरथल तिजारा द्वारा जिले में चलायें जा रहे नवाचार स्वस्थ जीवन शैली के तहत जिले के बालिका विद्यालयों व महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर एवं सैशन का आयोजन किया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविंद गेट ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में आज
पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तिजारा में बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता , पोषण , आरटीआई ,एसटीआई संबंधी विषय पर ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था द्वारा सैशन के दौरान जानकारी दी गई। हंस फाउंडेशन के द्वारा समस्त विधार्थियों की स्वास्थ्य जांच की ।
समस्त बालिकाओं को उपरोक्त मुद्दों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। रीना शर्मा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ने माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य और पोषण पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माहवारी के दौरान महिलाओं को कैसे साफ सफाई रखनी चाहिए और साफ सफाई के महत्व के बारे में बताया कि जीवन में व विशेष माहवारी के दौरान स्वच्छता से बहुत सारे संक्रमण से बचा जा सकता है।
इसके साथ-साथ सैनिटरी नैपकिन के उपयोग एवं उसके सही निस्तारण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।समस्त बालिकाओं को बताया गया कि उचित पोषण नहीं मिलने के कारण बच्चियों और महिलाओं में प्राय एनीमिया और कुपोषण पाया जाता है आता है उनको हरी पत्तेदार सब्जियां, संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी गई।
शकील अहमद,ममता सैनी ने सभी प्रतिभागियों को पोषण का जीवन मे महत्व के बारे मे जानकारी दी। मनस्वी एनजीओ के द्वारा भी सैशन व स्वास्थ्य शिविर में सहयोग प्रदान किया गया।
ममता संस्था द्वारा तिजारा ब्लॉक में 18-49 तक शादीशुदा महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके साथ-साथ यह संस्था नि:संतानता पर भी विशेष रूप से कार्य और सहयोग कर रही है।
डॉ अरविंद गेट ने बताया कि इन सब विषयों पर समस्त बालिकाओं को जानकारी दी गई जिससे उम जागरूकता एवं इन मुद्दों पर चर्चा करने से उनके स्वास्थ्य के बेहतर परिणाम आएंगे, इससे आरटीआई और एसटीआई को भी कम किया जा सकेगा ।
ममता संस्था से सुनिता,उषा,व हंस फाउंडेशन से डॉक्टर राकेश सैनी,, मनीष, प्रदीप,नईम,अकब खान,
ममता संस्था, हंस फाउंडेशन की टीम ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा मुखीजा,उप प्रधानाध्यापक विजय कुमार,विश्रुत कुमार, अनिता सैनी, सुनीता सैनी का ममता संस्था द्वारा सहयोग धन्यवाद ज्ञापित किया।