बिना सूचना के बैठक में उपस्थित न होने पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिया नोटिस
खैरथल (हीरालाल भूरानी )
जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सचिवालय खैरथल में वीसी के माध्यम से उपखंड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने सर्वप्रथम संपर्क पोर्टल के विभिन्न मापदंडों पर सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा की तथा सीएमओ परिवादों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खसरा गिरदावरी, क्रॉप कटिंग, कोर्ट केस, एफपीएस का निरीक्षण, साफ सफाई, प्लास्टिक फ्री अभियान, रास्ते के प्रकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने डीएपी की कालाबाजारी को रोकने के लिए सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में उचित निगरानी रख, भंडारण व कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सप्ताह में दिन निश्चित कर रास्ते के प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने आगामी दिवाली त्योहार को देखते हुए जिले भर में सफाई अभियान अभी तक किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आगामी इन्वेस्टमेंट समीट को देखते हुए भिवाड़ी में विशेष रूप से ध्यान रखते हुए निरंतर सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई करने के निर्देश दिए तथा सफाई अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा भी की।
जिला कलेक्टर ने वीसी के दौरान नगर निकाय किशनगढ़ बास के अधिशासी अधिकारी के उपस्थित न होने पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा कहा की अधिकारी महत्वपूर्ण कार्य होने पर सूचित करने के पश्चात ही बैठक में अपने प्रतिनिधि को भेज कर अनुपस्थित रह सकते हैं।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, सहायक प्रोग्रामर अनिल हरसोरिया सहित सभी शाखाओं के कर्मचारी तथा वीसी के माध्यम से सभी उपखंड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।