शुद्ध आहार,मिलावट पर वार अभियान के तहत जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की आमजन से अपील

Oct 18, 2024 - 18:39
 0
शुद्ध आहार,मिलावट पर वार अभियान के तहत जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की आमजन से अपील

खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
त्योहारी सीजन के साथ ही मिलावटखोर भी नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों को बेचने के लिए सक्रिय हो जाते हैं।
ऐसे में अब खैरथल जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। प्रशासन ने मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 'मिलावट पर वार' अभियान में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट ने आमजन के नाम एक संदेश जारी करते हुए कहा कि "प्रशासन मिलावटी एवं नकली खाद्य सामग्री को लेकर अलर्ट मोड में है। मिलावटी मिठाई, दुध, घी, पनीर, मसालों इत्यादि से गंभीर बिमारियों का खतरा बना रहता है। आमजनता से अपील है कि नकली खाद्य सामग्री से बचें एवं कही भी नकली अथवा मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने या उत्पादन की जानकारी हो तो तुरंत जिला प्रशासन को सुचित करे। कोई भी व्यक्ति मुखबिर योजना के तहत जिला प्रशासन अथवा सीएमएचओ कार्यालय को इसकी सूचना दे सकता है, इसमें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा निर्धारित उचित इनाम भी दिया जाएगा।"   
इसके अलावा सीएमएचओ ने कहा कि "मिलावट पर वार के लिए टीम सर्वे कर रेंडमली सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजती है।"

जी एक्सप्रेस भी आपसे अपील करता है कि किसी भी प्रकार की मिठाई अथवा खाद्य सामग्री विश्वसनीय दुकानदार से ही खरीदें।मिलावटी मिठाईयों, नकली दुध, पनीर, घी, मसालों आदि से किडनी, लीवर की गंभीर बिमारियों के साथ साथ कैंसर का खतरा भी बना रहता है।

आजकल पूजा वाला घी भी बाजार में खूब बिक रहा है। सुनने में आता है कि इस घी को कई लोग पूजा पाठ में दीपक आदि के साथ ही प्रसाद और भंडारो में भी प्रयोग कर रहे हैं। कृप्या सावधान रहें। इस प्रकार का घी आपकी सेहत के लिए घातक हो सकता है। यदि आपके पास मिलावटखोरों की कोई भी जानकारी हो तो प्रशासन को दे अथवा हमें बताएं। हम उन मिलावटखोरों के विरुद्ध प्रशासन को अवगत करवाकर उचित कार्रवाई करवायेंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................