राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट से जिला भरेगा विकास की ऊंची उड़ानः-कलेक्टर कल्पना अग्रवाल
कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा)
कोटपूतली-बहरोड़, 18 अक्टूबर। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के सतत प्रयासों तथा नियमित मॉनिटरिंग की बदौलत पिछले दो दिनों में कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 2 हजार 8 सौ 81 करोड़ रुपए के नए एमओयू प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में निवेश को बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है उसी के परिणाम स्वरूप आज तक कुल 4 हजार 8 सौ 81 करोड़ रुपए के 86 एम ओ यू प्राप्त हो चुके हैं और इसमें निरंतर वृद्धि के प्रयास किए जा रहे हैं आपको बता दें कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत क्षेत्रीय निवेश को बढाया देने के उद्देश्य से कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन 25 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकाधिक उद्योगपतियों एवं औद्योगिक संघों को जिले में निवेश हेतु प्रोत्साहित करना है ताकि जिले के औद्योगिक विकास को गति मिल सके।
जिले में इच्छुक निवेशक विभिन्न क्षेत्रों यथा कृषि प्रसंस्करण, ऊर्जा नवीकरणीय, खनन,केमिकल, फर्टिलाइजर सौर ऊर्जा संयंत्र इत्यादि क्षेत्रों में निवेश को लेकर उत्साहित है। जिले में मनाये जा रहे "राईजिंग राजस्थान निवेश सप्ताह के तहत पिछले दो दिनो में इजाफा करते हुए लगभग 2 हजार 8 सौ 81 करोड़ रू. के नये निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है।
नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जिला बने सिरमौर-
जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि जिले में भविष्य में नवीकरणीय ऊर्जा विशेष रूप से सौर ऊर्जा के उत्पादन एवं विकास की अत्यन्त संभावना है। जिले में लगभग 275 करोड़ रु. के निवेश के प्रस्ताव सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त हुए है एवं राज्य प केंद्र सरकार की ओर से सौर ऊर्जा उत्पादचन, संग्रहण, वितरण हेतु विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित कर निवेशकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर महोदय के निर्देशन में श्री राहुल कुमार भट्ट (क्षेत्रीय प्रबंधक नीमराना) ने बताया कि जिले में निवेश को लेकर उद्योगपति लगातार संपर्क कर अधिकाधिक संख्या में एमओयू के प्रस्ताव भिजवा रहे है। अब तक जिले में 86 एमओयू के तहत कुल 4881 करोड़ रु. के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है एवं लगातार इस संख्या को बढ़ाने के लिये जिला प्रशासन इच्छुक निवेशकों के साथ लगातार संपर्क बनाकर उन्हे जिले में निवेश हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जिला स्तरीय समिट को लेकर तैयारियां अन्तिम चरण मेंः-
राहुल कुमार भट्ट (क्षेत्रीय प्रबंधक नीमराना) ने बताया कि जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर तैयारियां अन्तिम चरण में है। जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर होर्डिंग्स और बैनर चस्पा किये जा चुके है एवं दूरभाष पर लगातार जिले के अनिवासी राजस्थानी उद्यमियों एवं अन्य वीआईपी को उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित करने संबंधी कार्यवाही की जा रही है।