बहरोड़ डीएसपी ने फीता काटकर किया जादूगर शिवकुमार के जादू शो का प्रारंभ
शो के माध्यम से विज्ञान का महत्त्व बताते हुए समाज में फैली कुरूतियों को हटाने का संदेश दिया जा रहा है यह बहुत ही अच्छा है - कृष्ण कुमार
बहरोड़ कस्बे के विक्रम टॉकीज में चल रहे विश्व के महान जादूगर शिवकुमार के जादू शो में शनिवार को बहरोड़ डीएसपी कृष्ण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डीएसपी कृष्ण कुमार ने फीता काटकर मैजिक शो का प्रारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा की मैं जादूगर शिवकुमार एवं उनकी पूरी टीम को शिवा मेजिको मेनेजर मोतीलाल सहित सभी को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं जो इन्होंने इस प्रोग्राम के माध्यम से विज्ञान का महत्त्व बताते हुए समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने का संदेश दिया हैं। मैं ये चाहूंगा की क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और यहां से कुछ सीखकर जाएं।
- देखते ही देखते आरामशीन से कर दिए एक लड़के के दो टुकड़े
जादूगर शिवकुमार ने शनिवार को विक्रम टॉकिज में अपने जादू शो के दौरान जब एक लड़के को काटने के लिए स्टेज पर आरामशीन बुलाई और लड़के को आरामशीन के चक्कर के नीचे लिटाकर चक्कर को चालू किया तो दर्शकों की सांसे थम सी गई। और देखते ही देखते जादूगर ने लड़के के दो टुकड़े कर दिए। हॉल में एकदम सन्नाटा छा गया। आइटम देख लोग सोचते ही रह गए की आखिर यह सब हुआ तो कैसे हुआ। लेकिन फिर जब जादूगर ने दोनो टुकड़ों को जोड़कर लड़के को जिंदा किया तो हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
- देवराज मीणा