अलवर :साइबर ठगी में काम आने वाले 2 हजार 469 मोबाइल नंबर ब्लॉक कराए: साइबर ठगी में काम आने वाले नंबरों पर पुलिस की नजर
अलवर , राजस्थान
अलवर साइबर सेल साइबर ठगी रोकने के अथक प्रयास में लगी हुई है । और साइबर अपराध के नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे अलवर पुलिस ने साइबर ठगी में काम आने वाले 2 हजार 469 मोबाइल नंबर ब्लॉक कराए हैं। इसके अलावा प्रदेश से बाहर के मोबाइल नंबरों की पड़ताल भी जारी है। गत दिनों में भी काफी नम्बर ब्लॉक कराए गए। अब भी कार्यवाही करते हुए साइबर सेल ने साइबर फ्रॉड में उपयोग होने वाले करीब 2 हजार 469 संदिग्ध मोबाइल नंबर व आईएमईआई नम्बरों को ब्लॉक कराया है। जिसमे मोबाइल नंबर करीब 1260 ब्लॉक किये व आईएमईआई करीब 1209 ब्लॉक किए हैं।
संजीव नैन ने बताया कि साइबर अपराध के नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही भी की जाती है।अब मोबाइल नंबर व आईएमईआई की तो अधिकतर नम्बर बाहरी राज्यों के थे। जिनको अभी ब्लॉक कराया गया है। जिसमें सम्बंधित कंपनियों का सहयोग लिया गया है। आगामी कार्यवाही में लगातार बैंक, सिम आवंटित करने वाले ,सम्बंधित कंपनियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। अभी हमारी साइबर सेल टीम को सिम आवंटित करने वाले लोगो को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर आप किसी को सिम का आवंटन करो तो उसको आधार कार्ड से लिंक किया जाए। सिम धारकों को भी समझाया जाएगा कि आप अपने मोबाइल व सिम कार्ड का किसी गलत तरीके से उपयोग न करें। अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। अन्य राज्यों से आने वाले मोबाइल व सिम कार्ड पर साइबर सेल लगातार निगरानी रख रही है।