मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित
भरतपुर , राजस्थान
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर खंड द्वारा आज़ धौलपुर जिले का दौरा किया गया। इस दौरान सर्व प्रथम जल संसाधन विभाग धौलपुर के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता के साथ बैठक कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा -- चंबल लिफ्ट सिंचाई परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान उप निदेशक उद्यान धौलपुर तथा चंबल लिफ्ट सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य को पूरा कर रही कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि इस परियोजना में धौलपुर जिले की चार पंचायत समितियों, राजाखेड़ा, धौलपुर, मनियां तथा सैंपऊ के कुल दो सौ छप्पन गांवों में सिंचाई जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके लिए कुल एक सौ आठ डिग्गियों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है और प्रत्येक डिग्गी द्वारा सिंचित क्षेत्रफल का आकार लगभग चार सौ हेक्टेयर होगा। इसके लिए पचपन डिग्रियों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और शेष तिरेपन डिग्रियों का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि जिन डिग्गियों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, उस क्षेत्र के किसानों की सूची उप निदेशक उद्यान धौलपुर को उपलब्ध करा दी जाए ताकि उद्यान विभाग भी इन क्षेत्रों में किसानों से संपर्क कर सूक्ष्म सिंचाई योजनांतर्गत किसानों को अनुदान पर फव्वारा सिंचाई संयंत्र, बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र तथा मिनी फव्वारा सिंचाई संयंत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर सके। अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग धौलपुर द्वारा कार्यकारी संस्था के प्रतिनिधि से स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि इस परियोजना का कार्य इसी तरह से धीमी गति से चलता रहा तो फिर मजबूरन उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। बैठक के बाद संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड ने इस परियोजना के लिए चंबल नदी में बनाए जा रहे इनटेक पाॅइंट का अवलोकन किया, जहां इसे पूरा करने के लिए कार्य द्रुत गति से चल रहा था।
हैदराबाद की कार्यकारी संस्था के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि बीच-बीच में बरसात आ जाने के कारण कार्य पूर्ण करने में बिलंब हुआ है। वर्तमान में बरसात का दौर लगभग खत्म हो चुका है तो फिर अब कार्य को गति प्रदान की जा रही है। इसके बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ इस परियोजना के तहत जिले में बनाई जा रही डिग्गियों का अवलोकन किया गया।
दौरे के अंत में उद्यान विभाग के स्टाफ की प्रगति समीक्षा बैठक ली गई और जिले को आवंटित लक्ष्यों, विशेष रूप से अटल भूजल योजना तथा फलोद्यान स्थापना के लक्ष्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान सुरेश कुमार मीणा अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग, डाक्टर तनोज चौधरी उप निदेशक उद्यान तथा जल संसाधन विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारी कर्मचारी साथ रहे ।