बच्चे को प्राइवेट स्कूल छोड़कर घर लौट रही महिला से मनचले युवक ने की छेड़छाड़

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले में बयाना कस्बे के भरतरी कॉलोनी में बस स्टैंड के पास एक मनचले युवक द्वारा दिनदहाड़े गर्भवती महिला से छेड़छाड़ की गई। पीड़िता एक स्कूल लाइब्रेरियन की पत्नी हैं तथा वह अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल छोड़कर घर लौट रही थीं कि तभी स्कूल के पीछे वाली गली में एक मनचले युवक द्वारा महिला का पीछा एवं अश्लील हरकतें करने के साथ साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी की गई। महिला ने साहस दिखाते हुए चिल्लाकर विरोध करने सहित जमीन से पत्थर उठाकर आरोपी को धमकाया, जिससे वह मनचला युवक मौके से भाग गया। घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कोतवाली थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस को आरोपी के मनोविकृत होने की आशंका है। पीड़ित परिवार ने अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया है।






