स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र खोहरा चौहान को जल्द से जल्द खुलवाने के लिए केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव के नाम लिखा पत्र
देखता हू कि किस लेवल पर रूका हुआ है यह काम --- योगेन्द्र शर्मा अलवर सीएमएचओ
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गांव-खोहरा चौहान मे पिछले दो साल पहले उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत हो गया था लेकिन लगभग एक-डेढ साल तो स्वास्थ्य विभाग को स्थानीय सरपंच के द्वारा इसके लिए जमीन ही नही दी गई थी लेकिन जैसे ही सरकार बदली तो पिछले 3--4 माह पहले स्थानीय पंचायत सरपंच ने स्वास्थ्य विभाग को उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जमीन पट्टा जारी कर रैणी बीसीएमओ के द्वारा अलवर सीएमएचओ कार्यालय भिजवा दिया है लेकिन फिर भी नवम्बर 2024 तक भी उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलने की आगामी प्रक्रिया ही शुरू नही हो पाई है तो स्थानीय गांव खोहरा चौहान के ग्रामीण लोगो ने मिडिया के माध्यम से स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव को लिखित मे निवेदन भेजकर जल्द से जल्द उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने के लिए अपील की है।
मिडिया के द्वारा भी ठीक उसी समय ग्रामीण लोगो के इस लिखित निवेदन को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री यादव के पीए को भेज कर समस्या से अवगत करा दिया गया और सीएमएचओ अलवर योगेन्द्र शर्मा को भी मिडिया द्वारा इस सम्बन्ध मे अवगत करा दिया गया है तो सीएमएचओ अलवर ने मिडिया को बताया कि मै कल सोमवार को इस बारे मे जानकारी करता हू कि किस स्तर पर देरी हो रही है।
इधर स्थानीय ग्रामीण लोगो ने व पूर्व वार्ड पंच हेमलता देवी ने केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री यादव से खरी उम्मीद की है कि हमे पूरा भरोसा है कि मंत्री यादव निश्चित रूप से हमारे निवेदन को स्वीकार करते हुए जल्द से जल्द हमारे गांव मे स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र को खुलवायेगे।